22 करोड़ कमाकर भी पहले दिन छावा से पिछड़ी एल2 एम्पुरान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान ने पहले दिन 22 करोड़ का बिजनेस किया

Image Source: @mohanlal

ऐसा करते ही फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली मलयालम फिल्म तो बन गई

Image Source: imdb

लेकिन इसके बावजूद सिनेमाहॉल में करीब डेढ़ महीने से टिकी छावा से पिछड़ गई है

Image Source: @vickykaushal09

अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ तो इसकी वजह भी जान लेते हैं

Image Source: imdb

दरअसल जिस दिन एल2 एम्पुरान रिलीज हुई उस दिन छावा को 42 दिन हो चुके थे थिएटर में

Image Source: imdb

इस दिन छावा ने 1.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया तो वहीं एल2 ने 22 करोड़ का किया

Image Source: imdb

लेकिन सिर्फ हिंदी से कमाई देखें तो एल2 को सिर्फ 50 लाख रुपये ही मिले

Image Source: imdb

जबकि छावा इससे 90 लाख रुपये ज्यादा कमाकर नंबर वन बन गई

Image Source: @vickykaushal09

बता दें कि छावा ने अभी तक इंडिया में 600 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर ली है

Image Source: @vickykaushal09

साथ ही साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर भी बन गई है

Image Source: @vickykaushal09