पुलिस ने अल्लू अर्जुन को ब्रेकफास्ट भी पूरा करने का वक्त नहीं दिया?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @alluarjunonline

पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं

Image Source: @alluarjunonline

एक्टर को पुलिस ने संध्या थिएटर में भगदड़ की वजह से महिला की जान जाने के केस में गिरफ्तार किया है

Image Source: @alluarjunonline

गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है

Image Source: @alluarjunonline

बताया जा रहा है पुलिस ने जिस तरह अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया है, एक्टर ने इसपर आपत्ति जताई है

Image Source: @alluarjunonline

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने उन्हें अपना नाश्ता खत्म तक नहीं करने दिया

Image Source: @alluarjunonline

ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें सीधा उनके बेडरूम से उठाया लिया था

Image Source: @alluarjunonline

उन्हें अपने कपड़े तक बदलने का मौका नहीं दिया गया

Image Source: @alluarjunonline

हालांकि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर लिफ्ट में जाते दिख रहे हैं

Image Source: @alluarjunonline

जहां पहले उन्होंने प्लेन टी-शर्ट पहनी थी, बाद में वो हुडी पहने बाहर आए

Image Source: @alluarjunonline