सोनम के साथ प्रिया आहूजा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं



स्टाइल और फैशन सेंस के मामले में प्रिया आहूजा सोनम से किसी भी तरह कम नहीं हैं



सोनम कपूर की सास प्रिया आहूजा बेहद खूबसूरत हैं



इन फोटोज में दोनों के बीच का स्पेशल बॉन्ड भी नजर आता है



सोनम और आनंद की शादी के दौरान प्रिया का ट्रेडिशनल लुक छा गया था



हाल ही में सोनम ने प्रिया आहूजा का बर्थडे सेलिब्रेट किया था



सोनम ने इस फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं



दोनों की जुगलबंदी फैंस को काफी पसंद आई



इस दौरान सोनम ने अपनी सास पर जमकर प्यार लुटा था



सोनम अपनी सास को दुनिया की बेस्ट सासू मां कहती हैं