

वायू के जन्म के बाद सोनम कपूर ने पब्लिक में अपीयरेंस देनी शुरू कर दी है


अभी एक्ट्रेस ने लग्जरी ब्रॉन्ड डियोर के इवेंट में शिरकत की




सोनम को डियॉर फॉल 2023 इवेंट में अलग अंदाज देखने को मिला




विदेशी लिबास के साथ देसी ज्वैलरी में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं



फूशिया पिंक शर्ट स्टाइल गाउन के साथ ओवर कोट एक्ट्रेस ने कैरी किया



कुंदन वर्क नेकपीस और फाइव चेन पर्ल नेकलेस से एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया



कानों में मैचिंग ईयररिंग्स एक्ट्रेस ने कैरी की थी



मिनिमल मेकअप से सोनम ने अपने लुक में चार चांद लगाए



सोनम के हाथ में दिख रहा बैग भी बाकी के डियॉर बैग्स से काफी अलग था



सोशल मीडिया पर सोनम कपूर की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं

