कम पैसों के चलते जब स्मृति ने किया था झाड़ू-पोछा

टीवी शो Kyonki Saas.. में स्मृति ईरानी ने तुलसी का रोल किया था

शो के बाद स्मृति ईरानी घर-घर में मशहूर हो गई थीं

शो के बाद स्मृति ईरानी ने राजनीति क्षेत्र में एंट्री ले ली

अब हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है

उन्होंने बताया कि मुंबई में वो McDonald आउटलेट में क्लीनर के तौर पर काम कर चुकी हैं

इसके बदले उन्हें महीने में 1500 रु मिलते थे

मिस इंडिया के लिए सिलेक्ट हुईं स्मृति को ब्यूटी पेजेंट के लिए 1 लाख रुपये की जरूरत थी

स्मृति ईरानी ने तब अपने पिता से लोन पर 1 लाख रुपये की रकम ली थी

पैसे नहीं लौटाने पर उनके पिता ने अपने पसंद के लड़के से शादी करने की शर्त रखी थी