फिल्म गदर 2 अगस्त 11 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

फिल्म में एक्ट्रेस सिमरत कौर भी अपने किरदार में दिखाई दीं

हाल ही के एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें फिल्म में कैसे मौका मिला

सिमरत ने जवाब दिया-काफी ऑडिशन के बाद इस फिल्म में मुझे चुना गया

एक्ट्रेस ने ये बताया कि जब गदर वन की शूटिंग अमृतसर में हो रही थी,तब मैं 1 साल की थी

मेरी मां के साथ मैं शूटिंग के वक्त वहीं मौजूद थी और शायद अब गदर 2 वाले मेरा इंतजार कर रहे थे

मुझे फिल्म में फेमस डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की तरफ से ऑफर आया था

जब मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया,तब मुझे नहीं पता था कि ये फिल्म गदर 2 है

मैं जब ऑडिशन के लिए पालमपुर गई तब पता चला कि मैं गदर 2 के लिए ऑडिशन दे रही हूं

मैं वहां गई और ऑडिशन दिया,उसके बाद मैं मुंबई वापस आ गई