पंड्या स्टोर में ऋषिता का किरदार करने वाली सिमरन बुधरूप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है

घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप ने अपना ब्रेकअप कंफर्म किया है

5 साल से आशुतोष सेमवाल के साथ रिलेशनशिप में थीं

कपल के इंस्टाग्राम पोस्ट देख कर फैंस खुश होते थे

दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर देखने लायक होती थीं

अपने ब्रेकअप को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि हां हमारा ब्रेकअप हो गया है अब करीब 1 महीना हो गया है

ब्रेकअप की वजह पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हर चीज में क्लैरिटी और ट्रांसपेरेंसी रखना पसंद करती हूं

इसके बाद कहा कि मैं एक ही मुद्दे पर सालों तक नहीं लड़ सकती

आशुतोष का कुछ सामान सिमरन बुधरूप के घर पर है

जिसे सिमरन ने तरीके से पैक किया है और पैकेज पर कोट्स छोड़ दिए हैं

दोनों एक डॉग का पालन पोषण कर रहे थे जिसे लेकर दोनों एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में हैं