कई बार मुंह की बदबू से हमें शर्मिंदा होना पड़ता है



मुंह की बदबू के लिए कई चीजें जिम्मेदार होती है



कुछ घरेलू चीजों को आजमाकर आप मुंह की बदबू को ठीक कर सकते हैं



मुंह की बदबू से परेशान व्यक्ति को प्रोबायोटिक का इस्तेमाल करना चाहिए



इससे मुंह से निकलने वाली बदबू खत्म हो सकती है



मुंह की बदबू बैक्टीरिया जमा होने से होती है



छाछ या सूप पीने से भी मुंह की बदबू खत्म हो सकती है



मुंह में चारों तरफ बैक्टीरिया जमा होने पर बदबू आती है



ऐसे में सुबह और शाम ब्रश जरूर करें



मुंह की बदबू दूर करने के लिए माउथवॉश या च्यूंगगम का यूज करें