कई बार दूध को गर्म करने पर ये फट जाता है

उबले दूध को सही से स्टोर न किया जाए तो भी दूध फट जाता है

अक्सर देखा गया है लोग फटे दूध को फेंक देते हैं

लेकिन आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं

फटे दूध का आप फेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं

रूखी स्किन के लिए फटे दूध को चेहरे पर लगाएं और मालिश करें

फटे दूध से आप पनीर बना सकते हैं इसके अलावा इससे आप और चीजें बना सकते हैं

फटे दूध के पानी से आप आटा गूंथ सकते हैं

इस दूध को आप सलाद की ड्रेसिंग और स्मूदी बनाने में कर सकते हैं

फटा दूध कैल्शियम से भरपूर होता है इसे पौधों में भी डाल सकते हैं.