ये हैं बिग बॉस में बिताए हुए पल जिसे देख फैंस आज भी इमोशनल हो जाते हैं

सिद्धार्थ हमेशा शहनाज को सपोर्ट करते दिखाई देते थे

साथ ही एक्टर उन्हें जिंदगी से जुड़ी बहुत सी बातें भी सिखाया करते थे

अपनी डेथ के पहले सिद्धार्थ ने अपनी दोस्त शहनाज को सिखाईं थी ये बातें

बिग बॉस के घर में हमेंशा सिद्धार्थ शहनाज को गुस्सा कंट्रोल करने को कहा करते थे

और ये भी कहा था की वो कभी भी खुद को नुकसान पहुंचाने की गलती नहीं करेंगी

आगे उन्होंने कहा था की कभी भी ओवर थिकिंग नहीं करना और हमेशा खुश रहना

सिद्धार्थ ने शहनाज को कहा था लोग तुम्हारा यूज करते हैं और तुम इस चीज को नही समझती

एक्टर ने कहा था कभी फेम को सिर मत चढ़ने देना

फेम तुम्हें आगे भी मिलेगा लेकिन उसे सम्भाल कर रखना तुम्हारा काम है

सिद्धार्थ हमेशा शहनाज को खुश रहने और पॉजिटिव रहने को बोलते थे