स्किनी जींस पहनकर हम अट्रैक्टिव दिखते हैं

स्किनी जींस पहनने में कोई समस्या नहीं है

लेकिन रेग्युलर बेसिस पर इसे पहनने में बहुत अधिक समस्या है

कई घंटों तक लगातार स्किनी जींस पहनने से शरीर को नुकसान हो सकते हैं

युवाओं में कमर दर्द, पीठ दर्द, नेक पेन की बड़ी वजह स्किनी जींस है

इससे प्रेग्नेंसी संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है

शरीर के निचले हिस्से की नर्व्स और वेन्स पर लगातार दबाव पड़ता है

युवाओं में डायजेशन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं

गैस बनना, भूख ना लगना कहीं ना कहीं स्किन फिटेड जींस हो सकती हैं

इन समस्या से बचने के लिए हर दिन स्किनी जींस पहनने से बचें