काशी के घाटों पर भ्रमण करना देश के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी काफी पसंद है

वैसे ठंड के दिनों में बनारस आने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक बढ़ जाती है

क्या आप जानते हैं, कुछ ऐसे खास मेहमान भी हैं जो वाराणसी में ठंड आते ही दस्तक देते हैं

बता दें, ठंड की शुरुआत होते ही सात समुंदर पार से साइबेरियन पक्षी बनारस के घाटों पर पहुंचते हैं

अलग-अलग घाट किनारे व गंगा के उस पार 4 महीने तक प्रवास करते हैं

खासतौर पर बनारस के घाट किनारे रहने वाले लोग इन्हें देखने के लिए घाटों पर सुबह शाम पहुंच जाते हैं

ज्यादातर मणिकर्णिका घाट, दशास्वमेध घाट, अस्सी घाट तुलसी घाट पर यह साइबेरियन पक्षी अधिक संख्या में देखे जाते हैं

लोग इन्हें बुलाने के लिए अपने हाथों में दाना, नमकीन भी रखते हैं

जिसे खाने के लिए यह सफेद साइबेरियन पक्षी उड़ कर उनके पास आ जाते हैं

दूसरे शहरों से आने वाले लोग इन साइबेरियन पक्षियों के साथ तस्वीरें खींचना भी काफी पसंद करते हैं