शुभमन गिल मूलांक 8 के हैं.



शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 में हुआ है.



8, 17 और 26 तारीख वालों का मूलांक 8 होता है.



मूलांक 8 वाले लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा मानी जाती है.



मूलांक 8 के लोग मेहनती और परिश्रमी होते हैं.



जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों न आ जाए ये कभी हार नहीं मानते.



कभी भी गलत चीज बर्दाश्‍त नहीं करते बल्कि



ऐसा होने पर विरोध में डटकर खड़े हो जाते हैं.



जिस काम में जुट जाएं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.



सादा जीवन जीने में भरोसा रखते हैं, लेकिन उनकी सोच ऊंची होती है.