टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गील हर जगह छाए हुए हैं

23 साल की उम्र में शुभमन गील भारत के उभरते सितारे बन गए हैं

शुभमन गील इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं

शुभमन गील की गिनती टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश खिलाडियों में होता है

क्रिकेट के इतर भी शुभनम गील अपनी पर्सनल लाइफ की वजह को लेकर भी चर्चा में रहते हैं

शुभमन गील ने काफी कम समय में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है

शुभमन गील का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से भी जोड़ा गया था

शुभमन गील का सारा तेंदुलकर के साथ डेटिंग की अफवाह उड़ती रही है

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी गिल का नाम खूब जोड़ा गया था

सारा अली खान और शुममन की तरफ से इस पर कभी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई.