शुभमन गिल का बल्ला साल 2023 में लगातार रन उगल रहा है

मैच दर मैच गिल कई बड़े रिकॉर्ड बना और तोड़ रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में गिल ने शानदार शतक के साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

गिल अब 35 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं

गिल ने सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली और बाबर आजम जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है

वनडे की 35 पारियों में सबसे ज्यादा रन --

शुभमन गिल- 1917 रन

हाशिम अमला- 1844 रन

बाबर आजम- 1758 रन

फखर जमान- 1642 रन.