श्रिया सरन खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं

आज हम आपको उनके कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स बता रहे हैं

श्रिया को नेचुरल चीज़ें ज्यादा पसंद हैं

वो अपनी डाइट का बहुत ध्यान रखती हैं

श्रिया अपनी ब्यूटी का श्रेय अपनी मां को देती हैं

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी अच्छी फिजीक का कारण उनकी मां हैं

श्रिया गुलाबजल में ग्लीसरीन मिलाकर टोनर और मॉइश्चराइजर की तरह लगाती हैं

श्रिया कई बार इसे स्प्रे बॉटल में भरकर चेहरे पर छिड़क लेती हैं

इससे चेहरे में बहुत ही खूबसूरत ग्लो आता है

श्रिया अपने चेहरे की क्लींजिंग बेसन में हल्दी और दही मिलाकर करती हैं