भगवान श्री राम ने पिता राजा दशरथ के



वचन का पालन करते हुए चौदह वर्ष का वनवास भोगा.



चौदह वर्ष के वनवास के बाद श्री राम अयोध्या लौटे और अयोध्या के राजा बनें.



भगवान राम के शासनकाल को राम राज कहा जाता है.



श्री राम त्रेतायुग में जन्में थे. त्रेतायुग सतयुग के बाद सबसे बड़ा युग था.



त्रेतायुग की आयु करीब 12,96,000 वर्ष बताई गई है.



वाल्मीकि रामायण में त्रेतायुग में श्री राम के शासन काल का जिक्र मिलता है.



वाल्मीकि रामायण के अनुसार,



श्री राम ने अयोध्या पर 11000 वर्षों तक राज किया था.