श्रद्धा कपूर को उनकी फिल्मों से ज्यादा बबली नेचर के लिए पसंद किया जाता है

फिलहाल श्रद्धा के फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है

श्रद्धा अपने पिता शक्ति कपूर की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं

पंजाबी हिंदू परिवार में श्रद्धा का जन्म हुआ है

श्रद्धा के दादाजी की दिल्ली के कनॉट प्लेस में कपड़ों की दुकान थी

शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की बेटी हैं श्रद्धा

लेकिन श्रद्धा के पिता का रियल नेम नहीं जानते होंगे आप

श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर का रियल नेम सुनील सिकंदरलाल कपूर है

फिल्मों में आने के बाद श्रद्धा के पिता ने अपना नाम बदल लिया

सुनील दत्त ने श्रद्धा कपूर के पिता को फिल्मों में मौका दिया था