शोएब मलिक ने अपनी तलाक की खबरों के बीच तीसरी शादी कर ली

शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया

इन सब में शोएब और सानिया के अलावा एक और नाम सामने आ रहा है

ये नाम शोएब और सना की निकाह से ही चर्चा में आया है

ये नाम है उमैर जसवाल

लेकिन उमैर जसवाल कौन हैं और इतनी चर्चा में क्यों है?

दरअसल उमैर जसवाल सना जावेद के एक्स हसबैंड हैं

जी हां सना जावेद का भी शोएब के साथ ये दूसरा निकाह है

इससे पहले सना ने उमैर जसवाल के साथ 2020 में निकाह किया था

लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और 2023 में सना ने तलाक ले लिया

उमैर जसवाल इस्लामाबाद के सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं