शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर छाई रहती हैं.



शिल्पा शेट्टी इस फोटो में ब्लू साड़ी में नजर आ रही हैं. वो इसमें बेहद हसीन लग रही है.



शिल्पा ने इस फोटो में सफेद साड़ी पहनी है, रेड इयररिंग के साथ शिल्पा अपने लुक्स को पूरा करती नजर आ रही हैं.



रेड साड़ी और नेट फुल स्लीव ब्लाउज पहना है जिसपर डिजाइन बने हैं



शिल्पा शेट्टी का आसमानी साड़ी में सिंपल लुक देखने को मिल रहा है.



शिल्पा शेट्टी की ये यलो साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. इस साड़ी के पल्लू को एक्ट्रेस ने काफी स्टाइल से रखा है.



शिल्पा ने साड़ी को ग्लैमर लुक दिया है, ये लुक शिल्पा पर काफी जच रहा है.



व्हाइट साड़ी में शिल्पा 90 के दशक वाली एक्टर मालूम पड़ रही है. उनका ये लुक भी काफी खूबसूरत है.



शिल्पा शेट्टी व्हाइट एंड पिंक साड़ी में कमाल की लग रही हैं. इस साड़ी में फूल बनें हैं .



व्हाइट एंड पिंक साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है और साड़ी के साथ मैचिंग सैंडल पहनी हैं