शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का प्रोमो सामने आ चुका है



इस शो के प्रीमियर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है



2 जनवरी से शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा



इस बार शो में एक शार्क को हटाकर दूसरा शार्क रिप्लेस किया गया है
साथ ही शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में कुछ बदलाव भी किए गए हैं


नमिता थापर, विनीता सिंह का दबदबा इस शो में अभी भी बरक़रार है



अनुपम मित्तल के साथ एक नए शार्क को इस बार सीट दी गई है



पहले की तरह पीयूष बंसल, अमन गुप्ता भी इस बार शो में जज के तौर पर नजर आएंगे



इस बार जज पैनल में अमित जैन को अशनीर ग्रोवर की जगह दी गई है



इस शो को सोनी लीव की वेबसाइट और ऐप पर भी देखा जा सकता है



इस शो को ऑनलाइन देखने के लिए इस बार सब्सक्रिप्शन की जरुरत पड़ेगी