शरद केलकर आज सफलता की ऊंचाइयों पर हैं

लेकिन एक वक्त था जब शरद केलकर के पास काम नहीं था वे मुश्किल से अपने घर का खर्च चला पाते थे

लेकिन शरद की मेहनत में कोई कमी पेशी नही थी वहीं उनके साथ एक दिक्कत और थी कि वे बोलते वक्त अटकते थे

लेकिन शरद ने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लिया था ढाई से 3 साल तक शरद ने स्ट्रगल किया

साल 2003 में शरद को उनका पहला शो मिला था जिसके लिए वे बेहद एक्साइटेड थे

एक्टर ने बताया- पहले दिन मैं सेट पर गया तो देखा वहां वो लोग थे जिन्हें मैंने टीवी पर देखा था, मैं बहुत खुश था

फिर मेरी बारी आई तो मैं एक्ट करने लगा, जब आप करते हो तो आपको पता नहीं चलता कि आप क्या कर रहे हो

उस वक्त डायरेक्टर ने 30-40 टेक करा दिए मैं अपनी लाइन्स में अटक रहा था, मैं हेल्पलेस फील कर रहा था

सुबह से लेकर शाम हो गई थी, रात होते ही उन्होंने कहा इसको रिप्लेस करो मुझे रात को ही सेट से निकाल दिया गया

उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा था कि इतना अच्छा शो मिला था, हाथ से निकल गया