बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम और पानी की मात्रा अधिक होती है

गर्मियों में ठंडी बीयर की मांग बढ़ जाती है

आजकल की यंग जेनरेशन वीकेंड पार्टी खूब मजे से बीयर पीते हैं

बीयर के साथ कुछ चीजों को खाने से साइडइ फेक्ट्स हो सकते हैं

तेंदू फल को बीयर के साथ भूल से भी ना खाएं

बीयर और बेकन के कॉम्बिनेशन से गले और पेट के कैंसर का खतरा बढ़ता है

खट्टे टमाटर को बीयर या शराब के साथ खाने से बचना चाहिए

बीयर के साथ सलाद खाने से बचें

बीन्स या दाल से बनी कोई चीज बीयर के साथ ना लें

बीयर के साथ इन चीजों को खाना शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है