कुंडली में शनि के शुभ या अशुभ होने का बड़ा असर जीवन पर पड़ता है.



शनि किसी भी इंसान को उसके कर्म के अनुसार ही फल देते हैं,



लोग शनिदेव को खुश करने के लिए पूजा-पाठ करते हैं.



कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनसे शनिदेव महाराज हमेशा खुश रहते हैं.



जो लोग झूठ-बेईमानी का सहारा लेकर



दूसरों को गिराते हैं ऐसे लोगों को दंड जरूर मिलता है.



शनिवार के दिन मंदिर से जूते-चप्‍पल चोरी हो जाएं,



तो समझ लें कि शनि की कृपा बरसने वाली है.



समाज में मान-सम्‍मान मिलने वाला है.