शनि देव को न्याय का देवता कहा गया है. शनि देव सभी को उनके कर्म के अनुसार फल देते हैं.



इस समय शनि अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं, 30 साल के बाद शनि अपनी राशि में गोचर किया है.



शनि 17 जून से वक्री यानि उल्टी चाल चल रहे हैं. शनि 4 नंवबर तक वक्री रहेंगे फिर मार्गी होंगे



शनि की उल्टी चाल इन 3 राशियों के लिए वरदान साबित होगी.



वृषभ राशि - आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी.करियर और बिजनेस ग्रोथ करेगा.आपकी हेस्थ जो खराब थी उसमें भी सुधार होगा.



सिंह राशि- शादीशुदा लाइफ में अगर दिक्कतें आ रही थी तो वो खत्म होंगी. कानूनी मामलों में राहत मिलेगी.



कुंभ राशि- शनि इस वक्त अपनी ही राशि कुंभ में हैं, कुंभ राशि वालों को फायदा होगा. इस टाइम में आपको हर क्षेत्र से गुड न्यूज मिलेगी.



शनि की ये वक्री स्थिति कुंभ राशि में नंबर तक रहेगी,



जिससे इन तीन राशियों के जातकों को फायदा ही फायदा होगा.