ज्योतिष शास्त्र में शनि को बेहद क्रूर ग्रह माना जाता है.
वो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं.


शनिवार के दिन कुछ खास काम करना शुभ माना जाता है.
इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.


शनिवार के दिन सुन्दरकाण्ड या हनुमान चालीसा का पाठ करें.
इससे शनि देव का आशीर्वाद मिलता है.


शनि देव की पूजा में सिन्दूर,सरसों या काले तिल का तेल का प्रयोग करें.
इस तेल का दीपक जलाएं और शनि देव को नीले रंग के फूल चढ़ाएं.


शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करनी चाहिए.
इससे शनि का बुरा प्रभाव कम होता है.


काली गाय के सिर पर रोली लगाकर उनकी धूप-आरती करें.
इससे शनि देव की कृपा मिलती है.


रूद्राक्ष की माला से शनि के किसी एक मंत्र का जाप करें.
इससे घर में सुख-संपत्ति आती है.


शनिवार के दिन भैरवजी की उपासना करने से लाभ होता है.
शाम के समय पूजा करते समय शनि दोष से मुक्ति की प्रार्थना करें.


शनिवार के दिन घर में शमी का पौधा लगाएं.
इससे घर के सदस्यों पर शनि देव की कृपा बनी रहती है.