5 जून को शनि वक्री हो रहे हैं. कुंभ राशि में शनि वक्री हो रहे हैं. 141 दिनों तक वक्री रहेंगे.
शनि वक्री होंगे तो सभी राशियां प्रभावित होंगी. कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
कर्क राशि और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या और मकर, कुंभ और मीन पर साढ़े साती चल रही है.
साढे़ साती और शनि की ढैय्या से बचने के लिए शनि देव को प्रसन्न रखें.
शनिवार के दिन शंनि मंदिर जानें और सरसों का तेल चढ़ाने से शनि प्रसन्न होते हैं.
शनि दान करने से भी खुश होते हैं. काला कंबल, छाता का दान करना चाहिए.
शनि जब वक्री होते हैं तो गलत कामों को करने पर कठोर दंड देते हैं.
शनि कलियुग के दंडाधिकारी भी हैं. शनि को न्यायाधीश भी कहा जाता है.
शनि वक्री की अवस्था में उन लोगों को शुभ फल देते हैं जो नियम का पालन करते हैं.
शनि के इस मंत्र का जाप करें- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः