ज्योतिष में ग्रहों के न्यायाधीश शनि ग्रह का विशेष महत्व है.



शनि को सभी नवग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाला और



सबसे प्रभावशाली ग्रह माना गया है.



शनि कुंभ व मकर राशि के स्वामी हैं और तुला राशि में उच्च के माने गए हैं.



शनि का गोचर और उसकी वक्री या सीधी गति का



व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है.



वर्तमान में शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था में है और 4 नवंबर 2023 को मार्गी होंगे.



इस बदलाव का कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.



मार्गी शनि वृषभ राशि वालों के लिए सबसे ज्यादा शुभ साबित होंगे.



मिथुन राशि वालों को 4 नवंबर के बाद हर काम में सफलता मिल सकती है.



तुला राशि वालों के करियर पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा.



मकर राशि वालों के लिए मार्गी शनि लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.