12 फरवरी 2022 को शनिवार का दिन है. पंचांग के अनुसार इस दिन माघ शुक्ल की एकादशी तिथि है. शनि देव की पूजा के लिए आज का दिन उत्तम है.

शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए शुभ माना गया है. इस दिन पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

शनि देव की वर्तमान समय में 5 राशियों पर विशेष दृष्टि है. शनि की दृष्टि को शुभ नहीं माना गया है.

मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनिवार के दिन शनि की पूजा करने से राहत मिलती है.

धन राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इन राशियों का सावधान रहने की जरुरत है.

शनिवार के दिन शनि मंदिर में शनि को सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.

शनिवार के दिन काला कंबल, काले तेल और काला छाता का दान करने से शनि शुभ फल प्रदान करते हैं. धन संबंधी परेशानी दूर होती हैं.

भगवान शिव की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. भगवान शिव ने ही शनि देव को सभी ग्रहों में न्यायाधीश की उपाधि दी है.

परिश्रम करने वालों को परेशान करने से शनि देव नाराज होते हैं. निर्धन, रोगी, और कमजोर की मदद करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

शनिवार के दिन इस मंत्र का जाप करें- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः