मेष राशि: शनि देव आज आपके धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. जल्दबाजी न करें.
वृषभ राशि: शनि देव आज धन के व्यय कारण बन सकते हैं. कर्ज लेने से बचें.
मिथुन राशि: शनि की ढैय्या आप चल रही है. सावधानी बरतें.
कर्क राशि: यात्रा के दौरान सावधानी बरतें, शनि देव आज अहंकारी बना सकते हैं.
सिंह राशि: संबंध खराब हो सकते हैं. अपने व्यवहार पर ध्यान दें.
कन्या राशि: धर्म कर्म के कामों में रूचि लेंगे, आय में वृद्धि हो सकती है.
तुला राशि: शनि की ढैय्या आप पर है, धन के मामले में हानि हो सकती है.
वृश्चिक राशि: आपके निर्णय पर कोई प्रश्न चिन्ह लगा सकता है. सयम बरतें.
धनु राशि: लक्ष्य को पाने में दिक्कत आ सकती है, अति उत्साह ठीक नहीं है.
मकर राशि: शनि की साढ़े साती चल रही है. वाणी दोष न होने दें.
कुंभ राशि: नियम का पालन करें. शनि देव आज दंड भी दे सकते हैं.
मीन राशि:उपहार मिल सकता है. आज प्रसन्न रहेंगे. दान आदि करें.