भगवान शनि देव की एक नजर किसी को राजा से



रंक और रंक से राजा बना सकती है.



शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है और



उनकी पूजा से सभी दोषों से मुक्ति मिलती है.



आइए जानते हैं कि शनि की सबसे पसंदीदा राशियां कौन सी हैं.



वृषभ राशि पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है.



शनिदेव के आशीर्वाद से उनका जीवन सदैव समृद्ध और सुखी रहता है.



तुला राशि शनिदेव की प्रिय राशियों में से एक है.



इस राशि के जातकों को जीवन में खूब तरक्की और उन्नति मिलती है.



माना जाता है कि मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं.



इस राशि पर शनि देव काफी मेहरबान रहते हैं.



कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव है.



शनि की वजह से कुंभ राशि का जीवन खुशहाल और समृद्धि भर रहता है.