बॉलीवुड के स्टार हैं शाहिद कपूर



शाहिद कपूर पहले नॉन-वेज खाना पसंद करते थे



पर अब शाहिद वेजिटेरियन बन चुके हैं



ब्रायन हाइन्स की लाइफ इज़ फेयर पढ़ने के बाद शाहिद ने मांस खाना छोड़ दिया था



यह किताब शाहिद को उनके पिता पंकज कपूर ने गिफ्ट की थी



पंकज कपूर ने शाहिद को शाकाहारी बनने के लिए कहने की कई बार कोशिश की



शाहिद कपूर ने फ्लाइट में बैठकर यह किताब पढ़ी



इसके बाद शाहिद कपूर ने पूरी तरह से नॉन वेज छोड़ दिया



शाकाहारी बनने के बाद उनका नाम 2011 में एशिया के सेक्सिएस्ट वेजिटेरियन में भी आया



शाहिद कपूर की फेवरेट डिश साउथ इंडियन फ़ूड और कॉफी है



शाहिद कपूर भरपूर प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स लेते हैं