आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन के काफी क्लोज हैं

दोनों बहने साथ में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं

हाल ही में इंटरव्यू में शाहीन से आलिया की शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया था

बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में उन्होंने आलिया और अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात भी की

उनसे पूछा गया कि आलिया को दुल्हन बनते देख सबका कैसा रिएक्शन था

जिस पर शाहीन ने कहा कि वे किसी और का रिएक्शन नहीं देख पायी

शाहीन कहती हैं कि आलिया को ऐसे देख वे इतनी इमोशनल हुई

कि उनकी आंखों से आंसू नहीं रुके और वे किसी और को नहीं देख पायी

शाहीन ने ये भी कहा कि सबके लिए वो काफी इमोशनल मोमेंट था

शाहीन ने ये भी बताया की आलिया को देख रणबीर की आंखों में भी आंसू थे