शाहरुख खान और नयनतारा की जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है

इस बीच नयनतारा की पर्सनल लाइफ की भी खूब चर्चा हो रही है

नयनतारा ने 2022 में फिल्ममेकर विघ्नेश संग शादी की थी

उसके बाद सेरोगेसी के जरिए नयनतारा जुड़वा बच्चों की मां भी बनीं

लेकिन अब जो किस्सा आपको बताने जा रहे हैं वो एक्ट्रेस की लव लाइफ से जुड़ा है

कभी नयनतारा शादीशुदा और 3 बच्चों के पिता के इश्क में पड़ गई थीं

2009 में दोनों के अफेयर की खबरे उठीं, जिसे कंफर्म भी किया गया

इस कपल का रिश्ता करीब 3 साल तक चला

प्रभुदेवा की वाइफ इस मेटर को कोर्ट तक लेकर गईं

प्रभुदेवा की वाइफ ने नयनतारा को खूब बददुआएं भी दीं

उन्होंने कहा कि नयनतारा ने मेरे हसबैंड को छीन लिया है

उन्होंने पुलिस और कानून से एक्ट्रेस को अरेस्ट करने की विनती की थी

Thanks for Reading. UP NEXT

जब टूट गई थी रवीना टंडन संग अक्षय की सगाई!

View next story