शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर सूनामी बनी हुई है

6 दिनों में जवान ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया है

इस फिल्म की तबातोड़ कमाई की वजह बहुत सिंपल है

मल्टीप्लेक्स में पठान के मुकाबले जवान के टिकट ज्यादा महंगे बिके

रिपोर्ट के अनुसार पठान के मुकाबले 15-20% तक जवान की टिकट महंगी बिकी

सस्ते टिकट वाले सिंगल स्क्रीन्स में जवान के लिए भीड़ फायदेमंद रही

इसलिए सेम टिकट रेट के बावजूद ज्यादा कमाई हुई

तमिल के हिट डायरेक्टर्स में से एक एटली की फिल्म है जवान

फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति हैं, साउथ में इनकी अच्छी पकड़ है

इस साउथ कनेक्शन ने जवान को साउथ के 5 राज्यों में जमकर कमाई करवाई है