शाहरुख खान अपनी फिल्मों के कारण सिर्फ इंडिया ही नहीं,बल्कि अन्य देशों में काफी फेमस हैं
हाल ही में एक्ट्रेस लिलेट दुबे ने बताया कि शाहरुख 18 की उम्र में कैसे थे
पहले लिलेट ने दिल्ली में एक अपनी थिएटर कंपनी खोली थी,जहां उनके साथ शाहरुख भी काम करते थे
मानो शाहरुख 50 रेड बुल पीकर आए हो और उनका चार्म तब भी अलग था
लिलेट ने 35 साल पहले की बात बताई कि उस समय मैं उनके विश्वास को कभी नहीं भूल सकती
शाहरुख ने मुझसे कहा था कि मैं एक्टर नहीं बल्कि स्टार बनना चाहता हूं
लिलेट ने कहा कि वो हमेशा अच्छे थे और जब भी मुझसे मिलते हैं गर्मजोशी के साथ मिलते हैं
आपको बता दे कि लिलेट शाहरुख के साथ फिल्म कल हो ना हो और चलते चलते में काम कर चुकी हैं
जल्द ही शाहरुख साल की दूसरी एक्शन फिल्म जवान में दिखाई देंगे