शाहरुख खान ने गौरी खान से साल 1991 में शादी की

एक फैन के द्वारा पूछे जाने पर किंग खान ने बताया उन्होंने गौरी को पहला वेलेंटाइन गिफ्ट क्या दिया था

पोस्ट पर शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को पिंक कलर की प्लास्टिक और इयररिंग दी थी

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने वाइफ को अपना पहला क्रश बताया था

एक्टर ने खुलासा किया की वह गौरी से दिल्ली के एक पार्टी में मिले थे , दोनो में 4 साल का एज डिफरेंस है

अभिनेता के मुताबिक गौरी पहली लड़की है जिससे उन्होंने 3 सेकंड से ज्यादा बात की

शाहरुख ने बताया की उन्हें गौरी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था

गौरी को देखते ही एक्टर ने उनके साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था

कपल तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं आर्यन, सुहाना और अबराम