शाहरुख खान की एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है

रिपोर्ट कि मानें तो 38 की माहिरा 2023 सितंबर में दूसरी बार निकाह करने वाली हैं

माहिरा के बॉयफ्रेंड का नाम सलीम करीम है, दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं

रिपोर्ट कि मानें तो इस कपल की वेडिंग सेरेमनी काफी प्राइवेट होगी

रिपोर्ट कि मानें तो पंजाब के हिल स्टेशन पर शादी के फंक्शन का आयोजन किया जाएगा

हालांकि माहिरा ने अभी तक ऑफिशियली तौर पर कुछ भी नहीं कहा है

माहिरा के बॉयफ्रेंड सलीम करीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैसा के सीईओ हैं

2019 में खबर आई थी कि माहिरा और सलीम ने सगाई कर ली है

हालांकि माहिरा ने कभी भी ऑफिशियली तौर पर सगाई की खबरों को कंफर्म नहीं किया

माहिरा ने 2011 में शाहरुख खान की रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था