माहिरा खान पाकिस्तानी फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हैं

बॉलीवुड में उन्होंने शाहरुख खान की रईस से डेब्यू किया था

2006 में माहिरा की मुलाकात अली अक्सरी से हुई

माहिरा ने अपने पिता से कहा कि वो अक्सरी से शादी करना चाहती हैं

हालांकि उनके पिता रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए

परिवार की इच्छा के खिलाफ 2007 में माहिरा ने अक्सरी संग शादी कर ली

माहिरा उस वक्त महज 23 साल क थीं, 2009 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया

बेटे के जन्म के बाद एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ में मुश्किलें आने लगीं

2015 में तलाक ले लिया और बेटे की कस्टडी उन्हें मिली

अब खबरें हैं कि माहिरा दूसरी शादी करने जा रही हैं