पार्टी में जाने से पहले स्किन को एक्सफोलिट करें.



त्वचा की गंदगी और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए फेस स्क्रब करें



सोने से पहले सीरम और मॉइश्चराइजर लगाएं, ताकि स्किन हाइड्रेट रहे



त्वचा को रिलेक्स करने और थकावट दूर करने के लिए शीट मास्क लगाएं



पार्टी से पहले सैलून जाएं और अपने बालों के लिए अच्छा-सा ट्रीटमेंट और हेयर कट दें



अपने नेल्स की साफ-सफाई करें. लडकियां अपने नेल्स को ऑकेशन के हिसाब से पेंट करें



पार्टी में जाने से पहले हल्का मेकअप कर लें. लिप बाम भी लगाएं, ताकि फेस पर ग्लो आए



डियो को कलाई और गर्दन पर जरूर स्प्रे करें, इससे हर किसी का ध्यान खींचना आसान हो जाएगा



फेस पर स्माइल और कॉन्फिडेंस रखें. इससे आपका लुक पूरा होगा और निगाहें आप पर ही टिकी होंगी



Thanks for Reading. UP NEXT

Impression जमाना है तो इन ट्रिक्स पर काम करें

View next story