अब कैसी दिखती हैं 'बालिका वधु' अविका?

अविका गौर सीरियल बालिका वधु से चर्चा में आईं थीं.

'बालिका वधु' में अविका ने आनंदी नाम की छोटी सी लड़की का रोल प्ले किया था.

आंनदी की बचपन में ही शादी कर दी जाती है.

आनंदी के रोल से अविका घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं.

इस सीरियल का सीज़न 2 दर्शकों के सामने आने वाला है.

उन्हें आनंदी के नाम से ही पहचाना जाने लगा था.

आविका अब 24 साल की हो चुकी हैं.

इंस्टा पर अविका के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.

Thanks for Reading. UP NEXT

निया शर्मा के इस वीडियो ने मचाया धमाल

View next story