सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी से शादी रचा कर हर किसी को हैरान कर दिया है

सभी की नजरे विक्की कैटरीना की शादी पर थी और सायंतनी ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर दीं

मांग भरे सायंतनी का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है

उन्होंने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगाई हैं.

जिसके बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें खूब बधाई दीं.

उनके पोस्ट पर अनीता हसनंदानी, दीपिका सिंह समेत तमाम कलोकारों ने बधाई दी.

सायंतनी घोष और अनुग्रह शादी से पहले एक दूसरे को आठ सालों तक डेट कर चुके हैं

सायंतनी घोष ने लाइमलाइट से दूर कोलकाता में सादगी से शादी रचाई है.

सायंतनी घोष ने अपने शादी के लुक को लाल साड़ी और सोने के गहनों से टीम अप किया

इस दौरान दोनों बंगाली पारंपरिक कपड़ो में नजर आ रहे हैं