स्वरा भास्कर को किसी पहचान की जरूरत नहीं है

स्वरा भास्कर 9 अप्रैल को अपना बर्थडे शेयर करती हैं

स्वरा वैसे तो लाइफ में बहुत धाकड़ रहती हैं

पर क्या आप जानते हैं कि उन्हें भी एक बात से काफी डर लगता है

स्वरा ने कबूल किया कि वह हील्स में नहीं चल सकतीं

स्वरा को एक इवेंट में अपनी सैंडल्स उतारते भी देखा गया था

दर्द से तंग आकर स्वरा ने पापराज़ी के सामने ही अपनी हील्स उतार दी थी

स्वरा ने तब कहा था हील्स के साथ उनकी आजीवन दुश्मनी रेड कार्पेट पर जारी है

स्वरा ने यह भी कहा है कि हील्स पहनना उन्हें डरावना लगता है

यह बात स्वरा कई इंटरव्यू में बोल चुकी हैं