29 अप्रैल का दिन विशेष है.इस दिन साल का सबसे महत्वपूर्ण राशि

29 अप्रैल का दिन विशेष है.इस दिन साल का सबसे महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन होगा. लोगों को इसका लंबे समय से इंतजार था

शनि अब मकर राशि को छोड़कर अपनी प्रिय राशि कुंभ में

शनि अब मकर राशि को छोड़कर अपनी प्रिय राशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

शनि के राशि बदते ही दो राशियों की किस्मत चमकने जा

शनि के राशि बदते ही दो राशियों की किस्मत चमकने जा रही है. मिथुन और तुला राशि से ढैय्या समाप्त हो जाएगी

इसके साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या का

इसके साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या का प्रकोप आरंभ होगा. इन दोनों राशियों को सावधान रहना होगा.

शनि के राश परिवर्तन से धनु राशि वालों को साढ़ेसाती से निजात

शनि के राश परिवर्तन से धनु राशि वालों को साढ़ेसाती से निजात मिल जाएगी. इस राशि पर बीते ढाई साल से शनि की नजर थी

शनि राशि परिवर्तन से मकर राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा,

शनि राशि परिवर्तन से मकर राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा, कुंभ राशि पर दूसरा और मीन राशि पर पहला चरण प्रारंभ होगा.

मान्यता है कि साढ़ेसाती के पहले चरण में शनि धन हानि, दूसरे

मान्यता है कि साढ़ेसाती के पहले चरण में शनि धन हानि, दूसरे पारवारिक तनाव, व तीसरे चरण में सेहत से जुड़ी परेशानी देते हैं

शनि का यह राशि परिवर्तन बहुत ही अहम है.

शनि का यह राशि परिवर्तन बहुत ही अहम है. शनि को शांत रखने के लिए शनि का दान करें.

इस मंत्र का जाप करने से भी शनि देव शांत होते हैं-

इस मंत्र का जाप करने से भी शनि देव शांत होते हैं- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः

शनि के मंत्र का नित्य एक माला जाप करना चाहिए,

शनि के मंत्र का नित्य एक माला जाप करना चाहिए, इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और अशुभ फल नहीं देते हैं.