सारे जहां से अच्छा गाने को अल्लामा इकबाल ने लिखा है



उन्होंने 1905 में ये गाना लिखा था



ये गाना उन्होंने हिंदुस्तान की तारीफ में बनाया था



अल्लामा इकबाल पाकिस्तान के राष्ट्र कवि थे



वे उर्दू और फारसी में शायरी करते थे



इस गाने को सितार-वादक पण्डित रवि शंकर ने सुर बद्ध किया था



वे ग्रैमी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय हैं



सारे जहां से अच्छा गाने को लता मंगेश्कर ने अपनी आवाज दी है



लता मंगेश्कर को भारत की स्वर कोकिला कहा जाता है



उन्होंने 30 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए थे