सारा अली खान की बिकिनी में तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.



सारा का अंदाज बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है.



नियॉन बीच वियर में सारा का कातिलाना लुक देखने को मिला.



इस तस्वीर में सारा बैक पोज देती हुई गजब दिख रही हैं.



सारा ऑरेंज रंग की बिकिनी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.



सारा द्वारा शेयर की गई तस्वीरें चंद घंटों में वायरल हो जाती हैं.



सारा फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी.



सारा की पिछली फिल्म 'कुली नंबर 1' फ्लॉप साबित हुई थी.



सारा की लव आजकल 2 कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.



सारा फिल्मों में आने से पहले काफी फैट हुआ करती थीं.



सारा ने अपनी फिटनेस पर काम किया और स्लिम हो गईं.