सारा अली खान का बॉलीवुड में बहुत ही जबरदस्त क्रेज है

सारा अली खान आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं

इन दिनों एक्ट्रेस अपनी मूवी जरा हटके जरा बचके की सफलता को एंजॉय कर रहीं हैं

इस मूवी में विक्की कौशल के साथ जलवा दिखाने वाली सारा अली खान कमाई के मामले भी किसी से पीछे नहीं हैं

सारा अली खान का नाम भी काफी अमीर एक्ट्रेसेस में लिया जाता है

मेनएक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान पूरे 40 करोड़ की दौलत की मालकिन हैं

सारा अली खान अपनी हर फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपए वसूलती हैं

इसके साथ सारा अली खान इंस्टाग्राम से किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए 40 लाख रुपए तक की फीस लेती हैं

सारा अली खान के पास 1.62 करोड़ की मर्सिडीज बेंज जी-क्लास 350डी और 28 लाख की हॉन्डा सीआवी एंड जीप कंपास जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं

इसके अलावा सारा अली खान घूमने फिरने की काफी शौकीन हैं