गोल्डन सीक्वन ड्रेस में सारा अली खान का जगमगाता हुस्न
मुंबई में हुए ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स में शामिल हुई थीं सारा
सारा ने गोल्डन ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहना था
सारा ने अपने लुक को वेवी हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप से टीमअप किया
अपने ओवरऑल लुक को सारा ने मैचिंग हील्स के साथ कैरी किया था
सारा के जगमगाते हुस्न से महफिल भी रौशन दिखी
पहले भी कई इवेंट में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं सारा
इंडियन से वेस्टर्न हर लुक में कमाल लगती हैं सारा अली खान
यहां सारा अली खान ने स्टाइलिश साड़ी कैरी की है
इंडियन में भी ग्लैमर का तड़का लगाती हैं सारा