सारा अली खान और अनन्या पांडे इन दिनों कतर में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं



सारा और अनन्या एक साथ ब्रेकफास्ट एंजॉय करती नजर आईं



सारा और अनन्या ने एक साथ फोटोशूट भी कराया



अनन्या और सारा के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है



सारा और अनन्या की इन तस्वीरों में परफेक्ट फ्रेंडशिप गोल देखने को मिल रहा है



सारा और अनन्या की इन तस्वीरों को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि वो दोहा में कितनी मस्ती कर रही हैं



सारा और अनन्या को ब्लैक ड्रेस में ट्यूनिंग करते हुए भी देखा गया



सारा और अनन्या के संग उनके हेयर डिजाइनर सैंकी भी नजर आ रहे हैं



सारा और अनन्या ने वेकेशन के दौरान मस्ती करने का कोई मौका हाथ से नहीं गंवाया



सारा और अनन्या को जब भी वक्त मिलता है वो साथ में टाईम स्पेंड करती हैं