हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस और स्टाइलिश लुक के लिए चर्चा में रहती हैं
हाल ही में सोशल मीडिया पर सपना ने अपने दबंग लुक की तस्वीरें शेयर की हैं
इन तस्वीरों में सपना धोती, कुर्ता और पगड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं
सोशल मीडिया यूजर्स को सपना का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है
सपना ने इन तस्वीरों में हाथों में बंदूक भी ले रखी है
सफेद कलर के धोती-कुर्ते में सपना का ये लुक बिलकुल दबंग है
तस्वीर शेयर करते हुए सपना ने लिखा है- गिदड़ा दा सुणेया ग्रुप फिरदा कहन्दे शेर मारना
सपना चौधरी अक्सर अनोखें अंदाज में देखीं जाती हैं
फैंस के साथ वह आए दिन अपनी स्टाइलिश लुक्स की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं
सपना इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक में ही बेहद कमाल की लगती हैं